Site icon Hindi &English Breaking News

दत्तनगर गौ शाला का विधिवत शुभारम्भ

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-रामपुर उप मंडल के भद्राश में भीमा काली मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित गौशाला का आज एसडीएम रामपुर ने विधिवत शुभारंभ किया। इस गौशाला का संचालन श्री गीता महिमा गौशाला एवम गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र नोगली द्वारा संचालित किया जाएगा। इस नवनिर्मित गौशाला में 120 पशु रखने की क्षमता है। इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि यहां पर सड़को पर लावारिस छोड़े गए पशुओं को रखा जाएगा। लोगों से भी उन्होंने अपील की कि वे पशुओं को दूध से सुख जाने के बाद सड़कों पर ना छोड़ें । उन्होंने बताया कि भीमा काली मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रयास किया गया कि गौशाला का निर्माण कर लावारिस व बेसहारा छोड़ी गई गउओं को आश्रय दिया जा सके । उन्होंने बताया कि इस गौशाला के संचालन का जिम्मा श्री गीता महिमा गौशाला संचालकों को दिया गया है। उन्होंने गौ शाला में रही कमियों को भी जल्द पूर्ण करने का अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए।इस से पूर्व विधिवत हवन और गौ पूजन के साथ गउओं को नवनिर्मित गौ शाला में प्रवेश कराया गया। इस दौरान मंदिर अधिकारी बालकराम नेगी , पशु चिकित्सक अनिल चौहान, खंड विकास कार्यालय के सहायक अभियंता विपिन ब्लूनी, गीता महिमा गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष विशेषण नेगी, सचिव राम सिंह नेगी, उमा दत्त, मनोज अग्रवाल, ठेकेदार ज्ञान व वार्ड पंच मोहन सिंह मुंशी, भद्राश महिला मंडल समेत स्थानीय गौ सेवक उपस्थित हुए। श्री गीता महिमा गौशाला संचालकों ने लोगों से अपील की कि वे गउओं को सड़कों पर ना छोड़ें। अक्सर लोग दूध बंद होने के बाद गउओं को चोरी-छिपे गौशाला में पहुंचा रहे हैं । उन्होंने बताया गौशाला कर्मचारियों को कुछ लोग धमकियां देकर जबरन गौ शाला में गउओं को रख रहे है। उन्होंने ऐसा करने वालो के खिलाफ उचित कदम उठाने की भी बात कही। उन्होंने लोगों से गौ सेवा में आगे आने की भी अपील की। ताकि गौ शाला में रखी गई गउओं का बेहतर पालन हो सके।

Exit mobile version