Site icon Hindi &English Breaking News

प्रशासनिक फेरबदल, 18 HAS
अफसरों के तबादले,

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश सरकार ने
प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 HAS अफसरों
के तबादले किए हैं। इसमें 2007 बैच के अधिकारी
हेमिस नेगी परिवहन विभाग के सचिव होंगे। अभी
तक उनके पास परिवहन विभाग के अतिरिक्त
आयुक्त का कार्यभार था ।
2012 बैच के अधिकारी डॉ. विकास सूद को
एसडीओ (नागरिक) कंडाघाट से अतिरिक्त आयुक्त
परिवहन विभाग लगाया गया है। भरमौर के
एसडीएम असीम सूद को कोटली जिला मंडी का
डॉक्टर संजीव कुमार ज्वालामुखी के एसडीएम होंगे।
नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे राज कुमार सँगढाह के
एसडीएम होंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता
मामलों के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र मालटू अब
मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव होंगे। वह अतिरिक्त
निदेशक उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार भी
संभालेंगे। फ्लाइंग स्कॉयड कांगड़ा के आरटीओ
कुलबीर सिंह राणा को भरमौर का एसडीएम लगाया
गया है।
किन्नौर के पुह स्थित एडीएम सुरेंद्र सिंह राठौर खाद्य,
नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के संयुक्त
निदेशक होंगे। कौशल विकास निगम के जीएम हर्ष
अमरेंद्र सिंह को काजा का एसडीएम लगाया गया है।
मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव नरेश कुमार को कौशल
विकास निगम में जीएम के पद पर तब्दील किया
गया है।एसडीएम लगाया गया है। गोहर स्थित च्च्योट के
एडीएम रमन कुमार शर्मा मनाली के नए एसडीएम
होंगे।
धर्मपुर के एसडीएम करतार चंद को शाहपुर का
एसडीएम नियुक्त किया गया है। उदयपुर के
एसडीएम निशांत तोमर रामपुर के एसडीएम होंगे।
पांगी के एसडीएम रजनीश शर्मा को इसी पद पर
केलांग भेजा गया है। भोरंज की एसडीएम स्वाति
डोगरा को बाली चौकी का एसडीएम बनाया गया है।
सोलन के एडीसी और सोलन एसडीएम का
अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल रहे संजय कुमार को
भोरंज का एसडीएम लगाया गया है। बाली चौकी के
एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य अब कंडाघाट के
एसडीएम होंगे। शाहपुर के एसडीएम डॉक्टर मुरारी
लाल को कांगड़ा फ्लाइंग स्कॉयड में आरटीओ
लगाया गया है। हिमुडा के कार्यकारी निदेशक

Exit mobile version