Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में 3 एनएच समेत 681 सड़कें बंद, 961 बिजली आपूर्ति की स्कीमें ठप्प

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

हिमाचल प्रदेश में दो दिन से भारी बर्फबारी जारी रही। बर्फबारी के कारण प्रदेश में 3 एनएच एक स्टेट हाई वे समेत कुल 681 छोटी बड़ी सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है। जबकि 961 बिजली और 100 के लगभग पानी की स्कीमें बाधित हो गई है। शिमला शहर समेत जिला की ऊपरी क्षेत्रों की सड़कें ठप्प हैं।जिला के खदराला में सबसे ज्यादा 48 सेंटीमीटर बर्फ़ गिर चुकी है। ऐसे में
भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।सड़के बंद होने के कारण लोग पैदल चलने को मजबूर है। पर्यटक बर्फबारी के खूब आनन्द ले रहे है। किसान बागवान अच्छी बर्फ़बारी से खुश हैं।राज्य में भारी बर्फबारी के कारण अप्पर शिमला सहित सैंकड़ों गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

बर्फ के लगातार गिरने से सड़कों को बहाल करने में दिक्कतें आ रही है। शिमला के खदराला में सबसे ज्यादा 48 सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है जबकि शिलारू में 30 cm,चौपाल में 25.4 cm और शिमला शहर में 21.2 सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है।इसके अलावा चंबा के डलहौज़ी में 30 cm और मनाली में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है।

Exit mobile version