Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में फल फूलने लगा जिस्मफरोशी का धंधा

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-शिमला जिला के रामपुर में जिस्मफरोशी का धंधा पांव पसारने लगा है। इसे लेकर रामपुर की महिला व्यवसायी चिंतित है कि कहीं माहौल बिगड़ ना जाए। उनकी माने तो इस धंधे को हवा देने वाली महिलाएं अब स्कूली छात्रों को भी फांसने लगी है।उन् का कहना है कि रामपुर के कुछ होटल व गेस्ट हाउस इस कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि रामपुर बाजार स्थित अस्थाई बस स्टाप चौधरी अड्डे के एक किनारे पर एक बैंच इस धंधे से जुड़ी महिलाओं का ठिकाना रहता है। और यहीं गाहक तलाश कर होटल एवं गेस्ट हाउस की ओर जाते हैं। रामपुर पुराने बस अड्डे के आसपास नीचे की ओर कुछ होटल और गेस्ट हाउस कथित रूप में धंधेबाजों का परमानेंट ठिकाने बताये जा रहे हैं। इतना ही नही रामपुर के अन्य कुछ होटल भी ऐसे कामों को बढ़ावा देने में पीछे नहीं । ऐसे में बुद्धिजीवी चिन्तति हैकि रामपुर का माहौल बिगड़ने की संभावनाएं बढ़ गई है। रामपुर पुराने बस अड्डे के समीप बुशहर मार्केट व आसपास में दुकाने अथवा छोटा मोटा कारोबार कर रोजी चला रही महिलाओं का कहना है कि इस तरह बढ़ते अवैध कारोबार से उन्हें भी कई बार बाहर अपमान का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह के अवैध कारोबार से हताश महिला दुकानदार मनीषा, सीमा, प्रतिभा, उमा ,डोलमा, पूजा ,कमला, रजमा व पुष्पा आदि ने बताया कि उनका ऐसे माहौल में दुकानदारी करना काफी मुश्किल लग रहा है। इससे लोगों में भी गलत संदेश जा रहा है । उन्होंने बताया अवैध धंधे से जुड़ी कुछ महिलाओं के कारण उन्हें भी कई बार बाहर से आने वाले लोगों के गलत नजर का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि आसपास के स्कूलों के छात्र भी इन महिलाओं के कस्टमर बन चुके हैं । ऐसे में स्कूलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है। उन्होंने पुलिस से मांग किया कि रामपुर पुराने बस अड्डे के आसपास के कुछ गेस्ट हाउस व होटलों पर नजर रखी जाए । उन्होंने बताया कि वेश्यावृत्ति का धंधा इन गेस्ट हाउस व होटलों में दिन में भी सरेआम चल रहा है। कोई रोक-टोक नहीं हो रही है। इसलिए समय रहते ऐसी प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जाए। ताकि समाज में गलत संदेश ना जाए। रामपुर में वेश्यावृत्ति मामले में डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत ने बताया कि अगर इस तरह की गतिविधियां वास्तव में चल रही है तो अंकुश लगाया जाएगा । पुलिस इस पर नजर रखेगी ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे और इसका प्रभाव आम लोगों पर ना पड़े। किसी भी प्रकार के अनैतिक गतिविधियों पर ढील नही बरती जाएगी।

Exit mobile version