Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर महाविद्यालय में संविधान दिवस

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय संविधान दिवस का आयोजन किया ।यह दिवस हर वर्ष पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०पी.सी.आर नेगी मुख्य अतिथि रहे। राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कपूर चंद नेगी ने मुख्य अतिथि का एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी का स्वागत किया। अपने संबोधन में संविधान के महत्व को बताया एवं संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पी.सी.आर नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का सिलसिला पुराना नहीं है लेकिन इस दिन राष्ट्रीय कानून दिवस भी मनाया जाता है। उन्होंने संविधान को लागू करने से संबंधित इतिहास पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को भी याद किया। इस उपलक्ष पर विभाग द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण,निबंध लेखन,नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी,पेंटिंग इत्यादि। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवा संसद का भी आयोजन किया गया युवा संसद का विषय भारतीय संसदीय व्यवस्था एवं युवाओं का योगदान को दर्शाने का प्रयास किया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी इस प्रकार हैं-भाषण प्रतियोगिता में अंकिता प्रथम, निकिता द्वितीय और सुमिता तृतीय रहीं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा डोगरा प्रथम, सुमन द्वितीय, सुनैना करी तृतीय रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में पायल ठाकुर प्रथम, प्रिया ने द्वितीय और डिंपल तृतीय रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में अनिकेत प्रथम,शीतल द्वितीय और शीतल ठाकुर तृतीय रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम टीम सी(गोपाल कृष्ण,कनिका ठाकुर,दीपिका), द्वितीय टीम डी और टीम सी तृतीय रहीं। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष कपूरचंद नेगी,प्रो नरेंद्र सैनी,प्रो हेमलता के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रोफ़ेसर हेमलता ने मुख्य अतिथि महोदय,शिक्षक वर्ग गैर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए एवं सफल बनाने के लिए राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से सभी का धन्यवाद किया।

Exit mobile version