Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के नरैण पंचायत के जराशी जंगल में युवती का नग्न शव मिला

 
शिमला जिला के रामपुर उप मंडल के नरैण पंचायत के तहत जराशी गांव के नर्सरी नाले में एक युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है, युवती की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का एक व्यक्ति बुधवार को जराशी गांव के साथ लगते जंगल में गुच्छी खोजने निकला था। इस दौरान उसे वाहन मार्ग से करीब पचास मीटर आगे  पेड़ में फंसा किन्नौरी शाल नजर आया। नेपाली शाल को देखने नजदीक गया तो साथ में एक सेंडल पड़ा दिखा। नेपाली उस के बाद और आगे गया तो झाड़ी में एक और सेंडल दिखा। जब  नीचे की ओर झांका तो करीब 30 फीट नीचे युवती का नग्न शव दिखा। नेपाली ने नरेन पंचायत के उप प्रधान अविनाश कायस्थ को शव की जानकारी फोन से दी। प्रधान शिव राम और उपप्रधान अविनाश कायस्थ ने पुलिस को इस की सूचना दी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई।  मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया। वीरवार को शिमला से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से साक्ष्यो को जुटाने का प्रयास किया। उधर कयास लगाया जा रहा है की युवती को मृत अवस्था में जराशी के जंगल में नर्सरी नाले में सड़क से नीचे खाई में फेंकने के लिए लाया गया हो सकता है। लेकिन जिस स्थान से शव को नीचे फेंकने का प्रयास हुआ है, ऊपर से वह स्थान खाई प्रतीत होता है, लेकिन करीब 30 फीट नीचे समतल जगह होने के कारण युवती का शव कुछ पलते खाने के बाद वहीं रुक गया। अंदाजा लगाया जा रहा है की किन्नौरी शाल को या तो युवती के शव को उठने के लिए प्रयोग किया गया या फिर युवती के पास शाल होगी जो सड़क के साथ ही पेड़ में पड़ा पाया गया। शाल की कीमत भी दस से पंद्रह हजार के करीब होना बताया जा रहरह। युवती के गले की चेन शव के समीप मिली जिस में शेर नाखून भी लगा है , जबकि कानों में बालियान व हाथ में घड़ी एवं चांदी का कड़ा भी था। युवती शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में महिलाओ द्वारा सिर पर ओढ़े जाने वाला दाठू के साथ थी। बताया जा रहा है कि युवती की मौत संभवत दम घुटने से हुई है और उसकी हत्या एक-दो दिन पहले ही की गई है। अगर गुच्छी सीजन न होता तो  घना जंगल और बस्ती से दूर होने के कारण किसी को शव का पता न चला। यह भी कयास लगाए जा रहे है की जिस ने भी इस वारदात को अंजाम दिया वो क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ था। तभी साक्ष्य मिटाने के लिए ऐसे स्थान पर शव फैला। उधर युवती को उक्त स्थान पर बुध वार सुबह फैंके होने का अंदेशा है। क्योंकि उस से पहले इलाके में काफी बारिश हुई है। लेकिन न तो शाल गिला था न ही कपड़े गीले पाए गए। युवती की लम्बाई पांच फीट चार इंच बताया जा रहा है। युवती कहां की रहने वाली है इसका पुलिस पता लगाने में जुटी है । आस पास के क्षेत्र में अब तक की सूचना के अनुसार कोई युवती लापता नहीं है । नरेन पंचायत के उप प्रधान अविनाश कायस्थ ने बताया कि युवती की उमर 30 साल के आस पास हो सकती है और शरीर काफी भारी है। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके में गुमशुदगी की जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन अभी तक कहीं से भी ऐसी युवती के लापता होने की सूचना नहीं मिली है। उधर डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि नरेन पंचायत के जराशी में युक्ति का शव मिला है। मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक स्तर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।  डाक्टरी परीक्षण के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा ।

Exit mobile version