Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के दूध पीने वाले बच्चे ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट———

–विलक्षण प्रतिभा के धनी दूध पीने वाले बच्चे ने नेशनल रिकॉर्ड बना कर रामपुर का नाम रोशन किया है। उन्होनेइस बात को भी चरितार्थ किया हैकि
पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। रामपुर उपमंडल के खनेवली गाँव के तीन साल के बच्चे सक्षम ने सक्षम ने 5 महीने से किताब पकड़ना शुरू कर दिया था। उसे पढ़ने का शौक बचपन से ही है तथा मात्र 15 महीने की उम्र में सक्षम पूरे अल्फाबेट सीख चुका था। माँ का दूध पीने वाले इस बच्चे ने नेशनल रिकॉर्ड कायम कर लोगो को अचंबित किया है। सक्षम वर्तमान माँ बाप समेत मनाली में रहता है। सक्षम ने कुशाग्र बुद्धि का परिचय देते हुए OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड मुम्बई में दर्ज किया गया है। सक्षम के पिता सागर एक हेल्थ कोच है । उन्होंने बताया कि सक्षम ने 5 महीने से किताब पकड़ना शुरू कर दिया था। बच्चे में पढ़ने का शौक आरम्भ से ही जगा तथा मात्र 15 महीने की उम्र में सक्षम पूरे अल्फाबेट सीख चुका था। पढ़ने के साथ साथ उसे कारों का भी बहुत शौक है। घर पर कार की हर प्रकार की कलेक्शन कर रखी है। सक्षम को इंग्लिश पढ़ना और बोलना अच्छा लगता है। वो हिंदी कम और इंग्लिश ज्यादा बोलता है। सक्षम vegitable, fruits, colour, shape, numbers, month name, week name, planets name, etc पढ़ चुका है। सक्षम की माता स्नेहा ठाकुर मनाली में Nature Vista cottage चलाती है। उनका कहना है कि अगर हम गर्भावस्था के दौरान meditation करते है तो बच्चा स्वस्थ व बुद्धिमान पैदा होता है।
सक्षम का अपना जुबिलेंट सक्षम के नाम से यूट्यूब चैनल भी है।

Exit mobile version