Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर की यामिनी कोर्फबाल विश्व कप में हिस्सा लेने जाएंगी थाइलैंड

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।

शिमला जिला के रामपुर बुशहर की बेटी सीनियर कोर्फ बाल विश्व कप प्रतियोगिता में भारत की ओर से खेलने जा रही है। थाइलैंड के पटाया शहर में 2 nd आइकेएफ वर्ल्ड बीच कोर्फबाल चैंपियनशिप 24 से 29 अप्रैल तक आयोजित होगी, जिसमें हिमाचल के चार खिलाड़ी भी शामिल होंगे। उनमें रामपुर की यामिनी देहलू का नाम सबसे ऊपर है। कोर्फबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से हिमाचल कोर्फबाल एसोसिएशन को हिमाचल के चार खिलाड़ियों के टीम में चयन की जानकारी दी गई है। हाल ही में आगरा में राष्ट्रीय सीनियर कोर्फबाल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली टीम की खिलाड़ी यामिनी देहलू का विश्व कप के लिए तीसरी बार चयन हुआ है। यामिनी इस से पूर्व दो बार विश्व कप में हिस्सा ले चुकी है। उनकी इस उपलब्धि से रामपुर बुशहर में खुशी का माहौल है । यामिनी देहलू शुरू से ही खेलों के प्रति रुचि रखने के साथ दृढ़ परिश्रम में विश्वास रखती थी। यामिनी के पिता अशोक कुमार रामपुर में कारोबारी है।जबकि बचपन में ही उन्होंने अपनी माता को खो दिया था । उनके भाई आर्यन कुमार ने अमेरिका में एमएस की पढ़ाई करने के बाद वही नौकरी ज्वाइन कर ली है । यामिनी की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी से हुई । शुरू से ही यामिनी का जानवरों से लगाव रहा है । बेसहारा छोड़े गए कुत्ते, बिल्ली एवं अन्य जानवरों की सेवा के प्रति वह हमेशा समर्पित रहती है। बीमार जानवरों को अस्पताल पहुंचाना और उनका इलाज करना दिनचर्या में शामिल है। यामिनी वर्तमान में श्लूणी यूनिवर्सिटी से बीएससी कर रही है। उन्होंने तीसरी बार कोर्फबाल विश्व कप में चयनित होने पर अपने अध्यापकों, दोस्तों और शहरवासियों और अपने परिवार जनों का आशीर्वाद होना बताया। उन्हें उम्मीद हैकी हिमाचल सरकार भी इस उपलब्धि के लिए खास तोहफे से नवाजेगी ।पिछले दिनों हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगरा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में हरियाणा को हराकर हिमाचल को चैंपियन बनने पर बधाई दी थी। देहलु भी उस टीम का अहम हिस्सा रही थी उन का कहना है की वे कोर्फबाल में लगातार मेहनत कर देश को विश्व में ऊपर दिखाना चाहती है। लेकिन सरकारी स्तर पर भी आगे बढ़ने के लिए ऐसे खिलाड़ियों को उत्साहित करना चाहिए।

Exit mobile version