Site icon Hindi &English Breaking News

राजकीय महाविद्यालय रामपुर में मनाई गोविंद बल्लभ पंत की 135 वी जयंती

रामपुर-10सितम्बर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट– – भारत के अमर वीर स्वतंत्रता सेनानी और वरिष्ठ राजनेता पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वी जयंती राजकीय महाविद्यालय रामपुर में भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रतिबिन्द पांडे की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर पी.सी.आर. नेगी ने शिरकत की। प्रोफेसर विपिन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि ने पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यातिथि ने पंत के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जीवन हम सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हमारे महाविद्यालय का नाम उन्हीं के नाम पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय छतरी के इतिहास विभाग के प्रोफेसर जय सिंह नेगी उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजाद भारत में जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भारत के चौथे गृहमंत्री के रूप में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत ने कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए। मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उत्तर प्रदेश में पुराने समय से चली आ रही जमींदारी प्रथा का उन्मूलन पंत जी के प्रयासों का ही परिणाम है। शिक्षा के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए पंत जी ने कई योजनाएं लाई, साथ ही उन्होंने किसानों को पेश आ रही मुश्किलों पर भी ध्यान दिया। अस्पृश्यता और पक्षपात जैसी रूढ़िवादी प्रथाओं के उन्मूलन को दिशा देने का कार्य भी पंत जी ने किया। देश के लिए समर्पित होने की भावना के साथ कला, साहित्य, सार्वजनिक सेवा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय विकास को प्रोत्साहन देने के लिए वर्ष 1957 में गोविंद बल्लभ पंत को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिनमें अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में विनती तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान,दिशा डोगरा ने दूसरा तथा साक्षी मैहता तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निकिता प्रथम संजना द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांधा। मंच संचालन साक्षी और कृतिका ने किया। प्रोफेसर प्रतिबिन्द पाण्डेय ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर कार्यक्रम का समापन किया। महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र -छात्राओं और शिक्षक वर्ग ने भाग लिया।

Exit mobile version