Site icon Hindi &English Breaking News

युवा कांग्रेस ने कांग्रेस अनुशासन समिति पर उठाए सवाल

रिकांग पीओ। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश युवा कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी को अनुशासन समिति की ओर से नोटिस जारी किए जाने पर हिमाचल युवा कोंग्रेस ने इस पर सवाल खड़े कर दिए है और कई पदाधिकारी निगम भंडारी के समर्थन में उतर आए है । युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव छेरिंग नेगी व जिला किन्नौर उपाध्यक्ष किरण पांगटू ने प्रदेश अनुशासन कमेटी का इस फरमान पर कड़ा एतराज जताया है और कहा है की एक आम परिवार व जनजातीय इलाक़े से सम्बन्ध रखने वाले युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को राजनीतिक द्वेष भावना से व किन्नौर के स्थानीय नेता के दबाव में ये नोटिस जारी किया है। जिसकी पूरी युवा कोंग्रेस कमेटी कड़ी निंदा करती है I उन्होंने अनुशासन समिति पर सवाल उठाते हुए कहा अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को ये ज्ञान होना चाहिए कि प्रदेश के किसी भी अग्रिम संगठन का अध्यक्ष अखिल भारतीय कोंग्रेस कमेटी का सदस्य होता है। जिसे प्रदेश कोंग्रेस कमेटी नोटिस नहीं दे सकती। बल्कि अनुशासन समिति से पूछा हैकि जब सार्वजनिक मंच से युवा कांग्रेस को किन्नौर में भाजपा की B टीम कहा गया था। क्या ये अनुशासन समिति सिर्फ़ आम परिवारो से निकले उन युवाओं के लिए है ।जिन्होंने अपना सब कुछ इस संगठन को दिया है। ज़मीन पर हर उस युवा को आगे लाया है जो संगठन की विचारधारा को आगे ले जाने का काम कर रहे है।

Exit mobile version