Site icon Hindi &English Breaking News

मंडी के सफाई ठेकेदार की बेटी ने 203 वें रैंक के साथ पहले प्रयास में पास किया  यूपीएससी एग्जाम

मंडी
सफाई ठेकेदार के बेटी ने 203 वें रैंक के साथ पहले प्रयास में  यूपीएससी एग्जाम पास किया है।
मंडी जिला की बल्ह घाटी की तरूणा कमल ने यह उपलब्धि हासिल किया है। तरूणा की इस कामयाबी से न केवल मंडी जिला का सिर ऊंचा हुआ, बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। तरूणा कमल बल्ह घाटी के रत्ती गांव की रहने वाली है। तरूणा ने यूपीएससी की परीक्षा में 203वां रैक हालिस किया है। तरूणा कमल के पिता अनिल सफाई ठेकेदार है। उनकी इस कामायाबी से जहां क्षेत्र में खुशी का मौहाल है, वहीं उनके घर में भी शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

तरूणा कमल ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती से की है। इसके बाद तरूणा ने वेटरनरी डॉक्टर की ट्रेनिंग पुरी करने बाद चंडीगढ़ में कोचिंग लेकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।  तरूणा ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में भाग लिया और अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा उर्तीण कर लिया। तरूणा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी और बड़ा अधिकारी बनना चाहती थी। वहीं अपनी इस कामयाबी पर तरूणा ने बताया कि बड़ी सफलता पाने के लिए परिश्रम ही एक मात्र माध्यम है। शॉर्टकट माध्यम से बड़ी कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती है।

Exit mobile version