Site icon Hindi &English Breaking News

भाजपा की मेहनत का श्रेय ले रहे विक्रमादित्य* कॉल नेगी

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर और मंडी लोक सभा हल्के की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत 27 अप्रैल को रामपुर एवं आनी विधानसभा क्षेत्र का करेंगे दौरा। रामपुर के झाखड़ी में पन्ना प्रमुखों की बैठक में लेंगे हिस्सा। इस बात का खुलासा किया हिमकोफेड़ के पूर्व अध्यक्ष एवं रामपुर से पूर्व में रहे भाजपा प्रत्याशी कॉल नेगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान । उन्होंने कहा भाजपा राज में सड़कों के लिए स्वीकृत हुए धन का श्रेय लेने में जुटे हैं मंडी लोकसभा हलके के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा राज में खोले गए कई महत्वपूर्ण एवं जन आवश्यकताओं से जुड़े संस्थान बंद हुए तब विधानसभा में आवाज क्यों नहीं उठाई लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने।

मंडी लोकसभा हलके के भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत 27 अप्रैल को रामपुर के झाखड़ी में पन्ना प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिमाचल विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी साथ होंगे। रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं रामपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे कॉल नेगी ने बताया पन्ना प्रमुखों की बैठक में करीब 5000 लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया मंडी लोकसभा हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी एवं हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह रामपुर क्षेत्र की 11 सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र से मिले 104 करोड़ की धनराशि को लाने का श्रेय ले रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि धन की स्वीकृति चार दिसंबर को मंत्रिमंडल के गठन से पूर्व ही केंद्र से मिल चुकी थी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के लिए 11 सड़कों के अप ग्रेडेशन हेतु 104 करोड रुपए स्वीकृति सरकार बनने से पहले केंद्र से मिली है। यह तभी संभव हुआ था की भाजपा प्रदेश सरकार के समय सभी वांछित औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी थी। लेकिन मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी इसका श्रेय अपने नाम करने में लगे है। कॉल नेगी ने बताया कि अगर मंडी हलके के कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री अपने गृह क्षेत्र रामपुर की जनता के प्रति इतने ही संवेदनशील होते तो, भाजपा राज में खोले गए कई प्रमुख संस्थान जो वर्तमान सरकार ने बंद किए। उन्हें बंद न करने के लिए विधानसभा में आवास क्यों नहीं उठाई । चाहे वह ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग का मंडल खोलना हो या खोली घाट में लोक निर्माण विभाग का अप मंडल, या फिर शिंगला में संस्कृत कॉलेज अथवा ज्यूरी एवं थैली चक्की में उप तहसील। इसी तरह कई जन आवश्यकताओं से जुड़े संस्थान बंद कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र में आने वाली मोदी सरकार को देखते हुए क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को भारी मतों से विजय बनाएगी ।लोग ऐसे प्रत्याशी को ही संसद में भेजना चाहेंगे जो सरकार के एवं मोदी के पक्ष का हो।

Exit mobile version