Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड में ज़िला परिषद कर्मचारियों ने ली सामुहिक अवकाश ,सरकार को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम।

निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड विकास खंड के अंतर्गत विकास खंड कार्यालय निरमंड व खंड की विभिन्न पंचायतों में तैनात ज़िला परिषद केडर के कर्मचारियों ने आज सामुहिक अवकाश लेकर प्रदेश सरकार को अपनी मांगों को लेकर चेताया। निरमंड खंड ज़िला परिषद कर्मचारी संघ की मीडिया प्रभारी ज्योत्सना ने बताया कि आज निरमंड विकास खंड के तमाम 25 ज़िला परिषद केडर के कर्मचारियों न सामूहिक अवकाश लेकर अपने-अपने कार्यालयों का कामकाज ठप्प किया।इस दौरान निरमंड खंड ज़िला परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलवंत सक्सेना ने बताया कि उनकी वर्षों से चली आ रही मांग है कि ज़िला परिषद कर्मियों को पंचायती राज विभाग अथवा ग्रामीण विकास विभाग में मर्ज किया जाए, क्योंकि ज़िला परिषद केडर का कर्मचारी होने के चलते उन्हें कई प्रकार के वित्तीय लाभों से वर्षों से वंचित रहना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने उनके लिए छटे वेतन आयोग को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी थी,जो अभी तक लागू नहीं हुई है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी जायज़ मांगों पर हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इसके उपरांत उन्हें कलम छोड़ हड़ताल कर आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा,जो मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। आज के एक दिवसीय अवकाश के दौरान विकास खंड कार्यालय में एकत्रित होकर तमाम ज़िला परिषद कर्मचारियों ने विकास खंड अधिकारी निरमंड कार्यालय के ज़रिए अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।

Exit mobile version