Site icon Hindi &English Breaking News

दुर्घटना में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की मौत 4 घायल

मंडी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नाचन बग्गी के समीप खियुरी बीबीएमबी नहर टनल के साथ रात एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की कार ढांक से लुढ़कने के कारण एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्रा की गम्भीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। कार में 5 प्रशिक्षु बैठे थे।जिन में 4 एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्राएं और 1 छात्र सवार था। दुर्घटना के बाद घायलों का उपचार मेडिकल कालेज नेरचौक में किया जा रहा है।

मृतक की पहचान अचला कैंथला व चंडीगढ़ रेफर की गई छात्रा आकांक्षा पुत्री वीरेंद्र राणा निवासी भंगरोटू बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डाक्टर खियुरी टनल के पीछे सुनसान जगह पर बर्थडे मनाने निकले थे। कार में सवार प्रशिक्षु डॉक्टरों में
हरीतिका वर्मा पुत्री संजय कुमार गांव अब्दुल्लापुर डाकघर जमानाबाद तहसील और जिला कांगड़ा उम्र 23 वर्ष। अंकिता पुत्री वीरेंद्र राणा हाउस नंबर4/3 बीपीओ आईका वंगला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 23 साल । युवराज पुत्र जोगिंदर सिंह हाउस नंबर 300 वार्ड नंबर 40 पावर हाउस रोड हनुमानगढ़ राजस्थान उम्र 24 साल जो कार नंबर DL12CG-1010 को चला रहा था। सोनम पुत्री रमेश कुमार गांव चौक डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी उम्र 25 साल जिस की गम्भीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है। जबकि अंचला पुत्री इंद्रनाथ गांव व डाकघर नारकंडा तहसील कुमारसेन जिला शिमला उम्र 24 साल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।

Exit mobile version