Site icon Hindi &English Breaking News

डीसी ने रिकांग पिओ में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण

रिकांगपिओ  । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज रिकांग पिओ में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। भवन निर्माण का कार्य 30 नवम्बर, 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने भवन की धरातल व प्रथम मंजिल का कार्य अगस्त, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि खेल प्रेमियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इंडोर स्टेडियम के निर्माण से जिला के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को और बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की धरातल मंजिल में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी जबकि प्रथम मंजिल में टेबल-टैनिस, स्नूकर व शूटिंग-रेंज स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरी मंजिल में बैडमिंटन, बाॅस्केटबाॅल व वाॅलिबाॅल खेलने की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी बिमला वर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता अंशुल चोधरी व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version