Site icon Hindi &English Breaking News

डीआईएसआई वेब का नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण


रामपुर । न्यूज व्यूज पोस्ट।-

लोक सभा चुनाव 2024 में मतदान प्रक्रिया को सूचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए डीआईएसआई वेब के द्वारा कर्मचारियों का डाटा प्रविष्टि के लिए रामपुर उप-मण्डल के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दी गई और उनके संशय को भी दूर किया गया । आज रामपुर के मिनी सचिवालय के सभागार में उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशान्त तोमर की अध्यक्षता में 66 रामपुर विधान सभा क्षेत्र (अ.जा.)-2 मण्ड़ी संसदीय क्षेत्र ने सभी नोडल अधिकारियों को कर्मचारियोें के डाटा प्रविष्टि की विभिन्न बारीकियों के बारे में जानकारी दी और उन्होने सभी नोडल अधिकारियों निर्देश दिया कि समय रहते अपने कर्मचारियों का डीआईएसआई वेब में डाटा एंट्री करना सूनिश्चित करें ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुनील मेहता आई0टी0 ने सभी नोडल अधिकारियों कोे डीआईएसआई वेब में अपने कर्मचारियों का डाटा प्रविष्टि का प्रशिक्षण दिया । उन्होने सभी नोडल अधिकारियो से कहा कि उन्हें इस बारे में कोई संशय हो तो उसे समय रहते दूर करे ताकि आपके अधीनस्थ सभी कर्मचारियो का डाटा एंट्री समय पर हो सके ।
इस प्रशिक्षण में कानूनगो निर्वाचन देविन्द्र सिहं के अलावा 70 नोडल अधिकारियों ने भाग लिया ।
..000..

Exit mobile version