Site icon Hindi &English Breaking News

ज्यूरी बधाल और नारकंडा में फर्जी सिम विक्रेताओं पर मुकदमा

रामपुर बुशहर l न्यूज व्यूज पोस्ट/

फर्जी सिम कार्ड बिक्री के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जांच शुरू कर दी है। शिमला जिला पुलिस ने भी जिला के विभिन्न स्थानों पर ऐसे फर्जी सिम कार्ड बेचने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। सिम कार्ड विक्रेता किसी और की आईडी पर सिम बेचते थे यानी एक ही आईडी पर कई सिम बेचना जब की जिस की आईडी हो उसे मालूम ही नहीं होता है की सिम उन के नाम की है। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रामपुर व कुमारसैन क्षेत्र में तवरित करवाई करते हुए झाकड़ी थाना के अंतर्गत ज्यूरी और बधाल में 2 एवम कुमारसैन थाना के अंतर्गत नारकंडा क्षेत्र में 1 फर्जी सिम कार्ड बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं l पुलिस की इस कार्रवाई से फर्जी सिम बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया है l मिली जानकारी के अनुसार दूरसंचार निगम ने गुप्त जांच में पाया है कि शिमला जिला में विभिन्न एजेंसीयों द्वारा हजारों फर्जी सिम कार्ड विभिन्न सिम कार्ड विक्रेताओं के माध्यम से बेचे है। जिसमें शिमला जिला के रामपुर, झाकड़ी इत्यादि क्षेत्र भी शामिल है l पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुट गयी हैं।

Exit mobile version