Site icon Hindi &English Breaking News

चार दिवसीय फाग मेला  विधिवत संपन

  रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

जिला स्तरीय फाग मेला रामपुर बुशहर का आज देवताओं को सेवा भेंट (नजराना) के साथ विधिवत समापन हो गया । फाग मेले का आयोजन 26 से 29 मार्च तक राजदरबार परिसर रामपुर में किया गया । मेले में शिमला व कुल्लू जिले के 27 देवी देवताओं ने भाग लिया । जिला स्तरीय चार दिवसीय फाग मेले में भाग लेेने वाले देवी देवताओ को नजराना के रूप करीब 4 लाख 91 हजार रूपये प्रदान किये गये । यह जानकारी डॉ0 वरूण शर्मा, कार्यकारी अधिकारी, नगरपरिषद रामपुर ने दी । उन्होने कहा कि इस चार दिवसीय फाग मेले में नजराना के रूप में देवता साहिब जाख रचोली को मु0 20,400 रू0, देवता साहिब दत महाराज बसारू को मु0 37,200 रू0 , देवता साहिब महारूद्र काजल गसो को मु0 32,700 रू0, देवता साहिब छोटू कीम को मु0 3,200 रू0, देवता साहिब यगेश्वर शिंगला को मु0 14,600 रू0, देवता साहिब डन्सा को मु0 22,400 रू0, देवता साहिब लालसा को मु0 17,100 रू0, देवता साहिब झाहरू नाग शेनरी को मु0 16,900 रू0, देवता साहिबा बाडी को मु0 30,300 रू0, देवता साहिब चम्बू कशौली को मु0 10,500 रू0, देवता साहिब झाखरू नाग मन्दिर धारा सरगा को मु0 31,800 रू0, देवता साहिब खुड़ीजल नाग आनी देवरी को मु0 33,800 रू0, देवता साहिब डमैहड़ी को मु0 14,500 रू0, देवता साहिब सूमा को मु0 9,000 रू0, देवता साहिब पलथान शोली को मु0 30,000 रू0, देवता साहिब लैलन को मु0 18,000 रू0, देवता साहिब लकड़ावीर ठारला को मु0 8,000 रू0, देवता साहिब बनवीर टूटू को मु0 20,000 रू0, देवता साहिब पंचवीर कमडाली बोन्डा सराहन को मु0 14,500 रू0, देवता साहिब चाटी को मु0 9,600 रू0, देवता साहिब थानेश्वर कलेड़ा को मु0 17,000 रू0 , देवता साहिब मंडेलु भदराल को मु0 13,800 रू0, देवी साहिबा नव दुर्गा माता गांवबील को मु0 7,500 रू0, देवता साहिब शलाट को मु0 16,900 रू0, देवता साहिब पंचवीर कमेटी झलैर को मु0 8,000 रू0, देवता साहिब छिज्जा कालेश्वर देवंठी को मु0 18,200 रू0 व देवता साहिब सेरी मझाली को मु0 15,000 रू0 भेंट दी गई ।
डॉ0 वरूण ने कहा कि इस चार दिवसीय फाग मेले में देवी-देवताओ व देवलुओं के ठहरने का नगरपरिषद द्वारा उचित व्यवस्था किया गया था ।

Exit mobile version