Site icon Hindi &English Breaking News

खनेरी में नेशनल हाइवे की कब्जाई सड़क को पब्लिक पार्किंग बनाने की मांग

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के खनेरी में एक निजी स्कूल द्वारा कब्जा किए गए नेशनल हाईवे की पुरानी सड़क से कब्जा छुड़ा कर पार्किंग बनाने की लोग पुरजोर मांग करने लगे हैं। खनेरी के लोगों का कहना है कि दिन-ब-दिन खनेरी में पार्किंग समस्या बढ़ती जा रही है । नगर परिषद की ओर से इस दिशा में कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में आने वाले समय में पार्किंग ना होने से खनेरी के निवासियों को गाड़ियां खड़ी करना नामुमकिन हो जाएगा । लोगों का कहना है कि खनेरी में नेशनल हाईवे की पुरानी सड़क व पुल के साथ एक निजी स्कूल ने पूर्ण रूप से कब्जा कर उसे चादर लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है । लोगों ने नेशनल हाईवे अथार्टी व नगर परिषद से इस कब्जे को तुरन्त हटाकर जितनी भी सरकारी भूमि है, उसमें पार्किंग बनाने की मांग उठाई है। नगर परिषद के पूर्व में रहे उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र लकटु ने बताया कि खनेरी में पार्किंग एक गंभीर समस्या बन गई है, और वर्तमान स्थिति के हिसाब से आसपास में पार्किंग बनाना काफी मुश्किल है। ऐसे में निजी स्कूल द्वारा अतिक्रमण किए गए नेशनल हाईवे की पुरानी सड़क व आस पास की सरकारी भूमि को पार्किंग के लिए चयनित किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा नगर परिषद तुरंत इस भूमि को हस्तांतरण बारे कदम उठाए ताकि खनेरी के लोगों को पार्किंग समस्या से निजात मिल सके । उन्होंने बताया कि इस अतिक्रमण वाले स्थान के समीप ही ट्राईबल भवन का निर्माण भी हो रहा है । जिससे पार्किंग की और गंभीर समस्या होगी ।अगर समय रहते इस स्थान को खाली कर पार्किंग बनाया जाता है तो भविष्य में लोगों के लिए पार्किंग की काफी सुविधा रहेगी । नगर परिषद को इसके प्रति गंभीर होकर काम करना होगा।
अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे प्राधिकरण रामपुर केएल सुमन ने बताया उक्त स्थान पर पहले नेशनल हाईवे की मुख्य सड़क थी। लेकिन पुल नीचे से लगने के बाद पिछली सड़क खाली हो गई थी। अब यह देखना पड़ेगा कि भूमि वन विभाग के नाम है या नेशनल हाईवे के नाम। रिकॉर्ड जांचने के बाद ही असलियत का पता चलेगा और उस हिसाब से कारवाही होगी

Exit mobile version