Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के पांगी में किसानों को किया प्रशिक्षित

रिकांग पिओ। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-कृषि विभाग किन्नौर द्वारा जिले के विकास खण्ड कल्पा की ग्राम पंचायत पांगी में आत्मा परियोजना के तहत 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना के तहत जहर मुक्त खेती अपनाने बारे प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उपपरियोजना निदेशक (आत्मा) डाॅ. बलबीर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे जिले की खेती को इस योजना के तहत लाया जाएगा। उन्होंने किसानों से जहर मुक्त खेती को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रसायन रहित खेती करने से जहां वातावरण स्वच्छ रहता है वहीं इससे तैयार किए गए कृषि उत्पादों के सेवन से शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत जीवामृत, बीजामृत, घनामृत व अच्छादन विधि के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
शिविर में खण्ड तकनीकी प्रबंधक कल्पा डाॅ. सुधाकर नेगी व खण्ड उप तकनीकी प्रबंधक कल्पा डाॅ. मुनीष नेगी ने बागवानों को सेब के बागीचों में प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी प्रदान की।

Exit mobile version