Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के नाथपा पंचायत के काचरांग में निजी कंपनी की ट्रासमिशन लाईन से आगजनी

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

किन्नौर जिला के नाथपा पंचायत के तहत आने वाले काचरंग गांव स्थित रीजेंट एनर्जी लिमिटेड की ट्रांसमिशन लाइन की वजह से नाथपा गांव में आगजनी होने का आरोप लगाया गया है। इस घटना में अक्षय कुमार नामक युवक के 20 से 25 सेब के पौधे जल गए ,साथ ही साथ कुछ अन्य पोधो को भी नुकसान हुआ ।
मौके पर फॉरेस्ट डिपार्मेंट ,जिला आपदा प्रबंधन की टीम वह स्थानीय पंचायत के लोगो द्वारा आग पर काबू पा लिया गया ।
नाथपा पंचायत के प्रधान आर पी नेगी युल्लाम ने कहा की पिछले 10 सालो में इस तरह की चौथी घटना है ,जिसमे ट्रांसमिशन लाइन की वजह से आग की घटना नाथपा गांव में हुई हो । उन्होंने कहा इससे पूर्व भी अदालत( हाई कोर्ट) के माध्यम से आग से हुई नुकसानी का मुआवजा निजी कम्पनी को देना पड़ा था । पंचायत प्रधान ने बताया अगर इसी तरह निजी कम्पनी की लापरवाही होती रही तो ,नाथपा गांव को आने वाले समय में बारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ,
पिछली बार आगजनी से एक व्यक्ति जुलसा भी था । उन्होंने ट्रांसमिशन लाइन को अंडरग्राउंड करने की मांग सरकार से की है ।

Exit mobile version