Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के टिडोंग परियोजना में 5 मज़दूर फॅसे

किन्नौर जिला के 150 मैगावट की निर्माणाधीन टिडोंग परियोजना में 5 मजदूर सुरंग निर्माण के दौरान अंदर फंसे। अब तक 3 को सुरक्षित निकाला जा चुका है। एक को अभी सुरंग से निकाला जा रहा है। अभी निकाला जा रहा है जबकि एक अभी निकाला जाना बाकी है ।परियोजना प्रबंधकों का कहना है कि सभी पांचों मजदूर सुरक्षित है। ऊँन में से दो को रिकांग पिओ चिकित्सालय भेज दिया गया है ।अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें हवाई मार्ग से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु बाहर भेजा जाएगा। इसके लिए अनुमति भी सरकार की ओर से ले ली गई है। टिडोंग परियोजना निर्माण में लगे मजबूत आज सुबह जब शिफ्ट चेंज हो रही थी तो वह सुरंग से ऊपर निकल रहे थे। लेकिन 20 मीटर ऊपर आने के बाद ही लिफ्ट नुमा मशीन में तकनीकी खराबी आई और मजबूत वापिस नीचे ही चले गए ।यह सुरंग करीब 180 मीटर गहरा बताया जा रहा है । सुरंग से निकाले गए तीन में से दो मजदूरों को सीटी स्कैन के लिए रामपुर भेज दिया गया है। जबकि एक को रिकांग पिओ ही रखा गया है।

Exit mobile version