Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के चार लोगों को रामपुर पुलिस ने पकड़ा 24.70 ग्राम हीरोइन के साथ

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला की रामपुर पुलिस ने किन्नौर के चार लोगो को 24.70 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21,25,29 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरु की है। पुलिस के अनुसार
एचसी हुकम लाल नंबर 103 आई / ओ पीपी सिटी रामपुर की अगुवाई मे पुलिस दल कल्याणपुर पिप्टी की ओर पेट्रोलिंग पर था।
पेट्रोलिंग के दौरान रात करीब 9.05 बजे वन विभाग के कार्यालय गेट के पास पिप्टी में चार लोगों को , जिनके नाम हैं 1. कमल किशोर पुत्र भागी रथ निवासी सुसारा पीओ एंड तेह. मुरांग जिला।
किन्नौर उम्र 38 साल 2. कुलवंत सिंह पुत्र देवी सिंह वीपीओ कोठी तेह।
कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 साल 3. वीरेंद्र कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार वीपीओ कोठी तेह।
कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश उम्र 27 साल, 4. तीरथ राम पुत्र दीवान चंद वीपीओ कोठी तेह।
कल्पा जिला किन्नौर एचपी उम्र 34 वर्ष कार संख्या एचपी06ए-1876 में बैठे थे। कार सवार पुलिस पार्टी को देखकर चौंक गए और तलाशी के दौरान कमल किशोर, कुलवंत सिंह, वीरेंद्र कुमार और तीरथ राम के कब्जे से 24.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।
मामले की जांच एचसी हुकम चंद नंबर 103 आई/ओपीपी सिटी रामपुर द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version