Site icon Hindi &English Breaking News

इंटक जल विद्युत परियोजनाओं में मजदूरों को हक दिलाने में रहा  सफल , सेवगी

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।

इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने लगाया आरोप, कुछ मजदूर संगठन मजदूरो से चंदा इकट्ठा कर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों के लिए किया जा रहा है खर्च। उन्होंने कहा इंटक रामपुर आसपास की जल विद्युत परियोजनाओं में मजदूरों को वाजिब हकों को दिलाने में हुआ है कामयाब। विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं में हुए समझौते में मजदूरों को करीब साढ़े चार हजार रुपए मासिक प्रति मजदूर हुआ है लाभ ।

जब से रामपुर आसपास इंटक मजदूर संगठन ने मजदूरों की आवाज को उठाना शुरू किया उसके बाद मजदूरों के वेतन में सम्मान जनक वृद्धि हुई है। मजदूरों को प्रावधानों के तहत मिलने वाले लाभ हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से मिलने लगे हैं। इंटर के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी सहयोगी ने रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जब से जल विद्युत परियोजनाओं में इंटक मजदूर संगठन बनी है, उसके बाद मजदूरों को उनके हक दिलाने में संगठन कामयाब हुआ है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की छोटी जल विद्युत परियोजनाओं में मजदूरों की वेतन वृद्धि के लिए इंटक ने काम किया है। बीते रोज 2010 से जल विद्युत उत्पादन में लगी मंगलाड़ परियोजना के मजदूरों के वेतन को लेकर समझौता हुआ है। यह समझौता अक्टूबर 2023 से लागू माना जाएगा। जिन मजदूरों को 15,600 मासिक वेतन मिलता था उन के वेतन में ₹4000 मासिक बढौतरी हुई और यह समझौता 3 साल के लिए लागू होगा । इसमें कुशल कामगारों का करीब ₹4600 मासिक वेतन वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चाहे वह जल विद्युत परियोजना में कार्यरत कामगार हो या फिर मनरेगा या बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के मजदूर उनके लिए लगातार इंटक काम कर रहा है। मजदूरों को उनके हकों को दिलाने में इंटक कामयाब भी हुआ है। प्रावधानों के तहत मिलने वाले कई लाभ हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड के माध्यम से उन्हें दिलाई जा चुकी हैं। सरकार भी इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मजदूर संगठन मजदूरों से चंदा इकट्ठा कर उनकी राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों को चलाने के लिए उन पैसे को खर्च कर रही है। जो उचित नहीं है मजदूरों का पैसा जब संगठन उसे क्षेत्र में काम करना बंद कर दे तो पैसा मजदूरों को वापस जाना चाहिए ।

Exit mobile version