Site icon Hindi &English Breaking News

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने फर्जी संगठनों पर लगाम कसने की उठाई मांग

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट —अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई ने प्रदेश में काम कर रहे ऐसे संगठनों को लगाम लगाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशो का स्वागत किया है। शिक्षा विभाग में 14 संगठन मान्यता प्राप्त है परन्तु कुछ संगठन अखबारों में अपनी बात रखते है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बिना रजिस्टर हुए संगठनों के पदाधिकारियों को कोई छुट्टियां नही मिलती। फिर भी कुछ लोग जिनके संगठन रजिस्टर नही है वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। स्कुलो में उंन्होने स्पेशल लीव ली है। जो गलत है। एक ही नाम से ओर एक ही रजिस्ट्रेशन से 4 संगठन चल रहे है जो सरासर ग़लत है। कुछ संगठन सिर्फ कागजो में है जिनके सिर्फ प्रधान ही है। ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की महासंघ मांग करता है।

Exit mobile version