सुन्नी 12 फरवरी । महेंद्र
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को क्रियान्वित करने के लिए जिला प्रशासन
ने शिमला ग्रामीण की तहसील सुन्नी में भी प्रक्रिया आरम्भ कर दी है
|शिमला ग्रामीण सुन्नी में 11 पटवार सर्किलों में पात्र लाभार्थियों को
लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से समस्त पटवारियों को राजस्व रिकार्ड तैयार
करने के निर्देश दिए गए है | इसके साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज
विभाग के समस्त कर्मचारियों को विकास खण्ड अधिकारी बसन्तपुर के माध्यम से
सहयोग करने का आग्रह किया गया है | तहसीलदार सुन्नी राजेश वर्मा ने बताया
कि केन्द्र सरकार की प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना जिसके अंतर्गत लघु
एवं सीमांत किसान को सालाना छह हजार रुपए किस्तों के रूप में आबंटित किए
जाएंगे | प्रदेश सरकार द्वारा दिसम्बर से मार्च तक योजना के लाभ की पहली
क़िस्त आबंटित करने की फेहरिस्त में तहसील में भी प्रक्रिया आरम्भ की गई
है |दो हैक्टेयर यानि लगभग 36 बीघा से कम भू मालिक किसान अपना आधार अथवा
कोई भी पहचान पत्र एवं बैंक खाता की डिटेल 14 फरवरी तक सम्बन्धित पटवारी
को सौंप दें ताकि केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित नियमो के तहत
लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके |