रामपुर बुशहर /न्यूज़ व्यूज पोस्ट
विकास खंड निरमंड में बीपीएल परिवारों की सूची में शामिल अपात्र परिवारों को हटाने व पात्र परिवारों को जोड़ने के की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस 100 दिनों की कार्य योजना को सफल बनाने हेतु विकास खंड निरमंड के कार्यालय सभागार में मंगलवार को खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता तहसिलदार एवं प्रभारी उपमंडलाधिकारी (ना) आनी देवेंद्र नेगी ने की। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू के जिला समन्वयक,सभी खंड स्तर के विभागाध्यक्ष,विकास खंड निरमंड के समस्त प्रसार अधिकारी एवं पंचायत सचिव तथा ठोस तरल कचरा प्रबंधन के अंतर्गत वर्ष 2016-17 व वर्ष 2017-18 में चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधनों ने भाग लिया।
बैठक में जिला समन्वयक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) व बीपीएल के अंतर्गत सूचियों से अपात्र परिवारों को हटाने व पात्र परिवारों को जोड़ने के बारे में सौ दिनों की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शांति देवी ने मनरेगा के तहत लम्बीत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने बारे आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।बैठक के अंत में कार्यकारी उपमंडलाधिकारी (ना0) आनी देवेंद्र नेगी ने सभी से योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को तय अवधि में पूर्ण करने का आवाहन किया।