ॐ जी आज दिनाक15 मार्च 2018 को ट्रिपल एच योग1समिति ने निःशुल्क एक दिवसयी योग शिविर सर्वपल्ली बी.एड. कॉलेज नोगली में करवाया।
जिसमे प्रधान्याचार्य महोदय के साथ ट्रैनिंग में आये डी एल एड अध्यापकों के साथ बचों ने प्रतिभाग किया, योग शिक्षक रणजीत सिंह ने pcod और मोटापा के योग असानो का ज्ञान दिया व विश्व कीर्तिमान कौशल्या देवी ने षट्कर्म की जल नेति, रबर नेति व वमन क्रिया का प्रदर्शन कर शरीर को शुद्ध करने की प्रक्रिया को बताया और योग साधकों को दैनिक जीवन में योग करने का संकल्प दिलाया. योग शिविर में250 से ज्यादा साधकों ने प्रतिभाग किया। साधकों को योग स्वथ्य के साथ योग स्पोर्ट्स व देश प्रेम, समाज सेवा के लिए भी प्रेरित करते हुए।