आनी । जितेंद्र गुप्ता
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू,मण्डी,शिमला जिला की सबसे बडी क्रिकेट सिराज कप प्रतियोगिता का विध्विवत शुभारम्भ किया गया। स्पोटस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि सिराज क्रिकेट कप प्रतियोगिता में 64 टीमों के मुकाबले आरम्भ कर दिए गए है। सिराज कप के पहले क्रिकेट मैच एंव प्रतियोगिता का पंजाब नैशनल बैंक प्रबन्धक विकास कोटनाला ने शुभारम्भ किया। सिराज कप के सयोजक विपन ठाकुर ने मंच पर स्पोर्टस क्लब की स्थापना एंव आयोजन बारे विस्तृत रिपोट्र प्रस्तुत की गई ठाकुर ने कहा कि 1994 से 2019 तक हर साल सिराज कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू,मण्डी,शिमला सहित विभिन्न क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही है। सिराज कप का पहला मैच माहुनाग करसोग टीम और एसएम डी कराणा टीम के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए माहुनाग करसोग टीम ने 10 ओवरों पर 7 विकटे खोकर 108 रन बनाए इसके जबाब में एसएम डी कराणा ने 7 ओवरों में पुरी टीम को 60 रनों पर आउट करके मैच जीत लिया। सिराज कप के पहले मैचमें कराणा टीम के हरीश कुमार ने 55 रन बनाकर और 2 विकटे लेकर मेन आफ दी मैच का पुरस्कार जीता। कराणा टीम ने सिराज कप में धमाकेदार जीत हासिल कर आगाज किया। मुख्यातिथि पंजाब नैशनल बैंक के प्रबन्धक ने कहा कि युवाऔं का रूझान क्रिकेट के प्रति बढा है जिसमें गांव के हर युवा को खेलने का मौका मिल रहा है। इस अवसर पर विकास कोटनाला,देवेन्द्र कुमार,पी जी नेगी,क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, विपिन ठाकुर,चिकी शर्मा,केहरसिहं,स्टीफलर ठाकुर,नीरज ठाकुर,चिकी,प्रेमपाल,सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।